Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

पुलिस द्वारा 01 वर्ष पूर्व के गुमशुदा को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार भाटापाराश्री आई.के.एलेसेला द्वारा थाना छेत्र के गुमशुदा व्यक्तियों को पता तलाश कर दस्तयाबी कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम दस्तयाबी कार्यवाही हेतु भेजी गई जो पुलिस टीम द्वारा एक वर्ष पूर्व के गुमसुदा कु रूखमणी उर्फ रेखा जायसवाल निवासी हिरमी दिनांक 27.09.2019 को बिना बताए घर ग्राम हिरमी से कही चली गयी थी जिसे परिजनो द्वारा अपने रिश्तेदारों में पता करने के बाद भी पता नही चलने से गुमशुदा के पिता रमेश कुमार जायसवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर गुम इंसान कायम कर पता तलाश में लिया गया था जिसे आज दिनांक 01.11.2020 को पतासाजी कर ग्राम मांठ थाना खरोरा से बरामद कर गुमशुदा को उनके पिता के सुपुर्द किया गया है, गुम इंसान को परिजनों से मिलाने में सुहेला थाना प्रभारी हरीश साहु, सउनि टी आर साहू एवं आरक्षक प्रदीप केवट का सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.