Logo

जिले की सभी 9 नगरीय क्षेत्रों में खुलेंगे सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल

बलौदाबाजार,। जिले की सभी नौ नगरीय निकाय क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में चालू शिक्षा सत्र से स्कूल शुरू हो चुका है और शेष निकायों में अगले शिक्षा सत्र से ये स्कूल शुरू होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज इस सिलसिले में पलारी और लवन निकाय क्षेत्रों का दौरा किया। पलारी में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंगे्रजी माध्यम स्कूल चलाने का प्रस्ताव आया है। श्री जैन ने स्कूल भवन का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। वे भवन के प्रत्येक कमरे में पहुंचकर उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया और लोक निर्माण विभाग को भवनों में आवश्यक सुधार के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। लवन में अंगे्रजी स्कूल के लिये नये भवन प्रस्तावित किये गये हैं। काॅलेज भवन एवं नवोदय स्कूल परिसर से लगे हुये रिक्त भूमि पर नया अंग्रेजी स्कूल भवन तैयार किया जायेगा। कलेक्टर ने राजस्व एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भवन का स्थल निरीक्षण किया। थे।कलेक्टर श्री जैन ने इस सिलसिले में कल भाटापारा और सिमगा का दौरा कर प्रस्तावित स्कूलों की सुविधाओं का निरीक्षण किया। दौरे में एसडीएम श्री देवेश कुमार धु्रव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस धु्रव, लोक निर्माण विभाग के ईई श्री टीसी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्यामा पटेल आदि संबंधित अधिकारी मौजूद

Leave A Reply

Your email address will not be published.