Logo

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने लगाया भाजपा पर दोहरी नीति का आरोप

धरसीवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरसीवा रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता किया

धरसीवा /रायपुर
मोदी सरकार के तीन काले कानून के खिलाफ देशभर में किसानों का आंदोलन चल रहा है प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा में आज 6 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा जो धान खरीदी की जा रही है उसमें छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केंद्र में बैठे मोदी सरकार के माध्यम से व्यवधान पैदा कर धान खरीदी को बारदाना नहीं देने एवं लेवी के माध्यम से चावल खरीदी नहीं कर प्रभावित करने का प्रयास या षड्यंत्र रच रही है इस बात को लेकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से किसानों तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा रचित षड्यंत्र को बताने का प्रयास कर रही है एवं दिल्ली में बैठे आंदोलन कर रहे किसानों के लिए कांग्रेश पार्टी के द्वारा अन्नदाता किसान से अनाज एवं आर्थिक सहायता मांग कर भेजने का काम कर रही है राजेंद्र साहू जिला रायपुर ग्रामीण प्रभारी ने कहा पिछले 2 सालों से किसानों की आत्महत्या में कमी आई है किसान की धान समर्थन मूल्य पर देने वाली कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भाजपा के नेता सीधे जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश धान खरीदी पर भाजपा किस मुंह से बोल रही है कि भाजपा को किसानों एवं ग्रामीण मतदाताओं में अब कोई समर्थन इसलिए नहीं मिलेगा क्योंकि छत्तीसगढ़ के लोग भाजपा के किसान विरोधी एवं गरीब विरोधी मजदूर विरोधी चरित्र की बखूबी समझ चुके हैंकिसान खुशहाल हुए और किसानों के कर्ज माफ का 2000000 परिवार को मिला धान का समर्थन मूल्य एवं राजीव गांधी न्याय योजना के जरिए मक्का गेहूं उत्पादन किसानों को प्रति एकड़ ₹10000 की प्रोत्साहन राशि मिलने से छत्तीसगढ़ खुशाल हुआ है भाजपा निरंतर किसान विरोधी कृत्य में लगी है जिला ग्रामीण अध्यक्ष उद्धव वर्मा ने कहा राज्य सरकार धान खरीदी में एजेंसी मात्र है छत्तीसगढ़ में किसानों के बाद समर्थन मूल्य में धान खरीदी के भुगतान की पर्ची है लेकिन भाजपा नेताओं एवं सांसदों ने केंद्र सरकार को भाजपा में किसानों को धान की बोनस देने की झूठी शिकायत की गई है और किसानों के धान खरीदी में बाधा उत्पन्न करने का संयंत्र किया है भाजपा छत्तीसगढ़ के धान मक्का उत्पादन के आर्थिक बाधक है राज्य सरकार के द्वारा एफसीआई से चंबल जमा करने के अनुरोध पर राजीव गांधी किसान ना योजना में किसानों को बोनस तो नहीं दे रहे या सवाल केंद्रीय खाद्य मंत्री क्यों पूछ रहे हैं जबकि राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि किसानों की सहायता राशि है ना ही किसानों का बोनस है धान खरीदी प्रति क्विंटल में होती है न्याय योजना की सहायता प्रति एकड़ में होती है
इसमें मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी प्रभारी राजेंद्र साहू जिला ग्रामीण अध्यक्ष उध्दव राम वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान मौजूद थे पूर्व नगर पंचायत प्रतिनिधि मदन गोयल सेक्टर प्रभारी सुरेश पांडे इजराफिल खान वरिष्ठ सखाराम ध्रुव आसाराम साहू महेश भोई भीम देवांगन मनोज सायतोड़े रवि लहरी एनएसयूआई से देवेंद्र खेलवार सूर्या बंजारे चंद्रशेखर भारती निलेश कुर्रे गगन वर्मा हृदय साहू भरत देवांगन एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.