Logo

जिले के चारों विधानसभा के मतदान केंद्रों का अंतिम प्रकाशन बिलाईगढ़ विधानसभा के 2 मतदान केंद्रों में परिवर्तन

बलौदाबाजार /चुनाव आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021के मतदान केंद्रों के द्वारा भवन परिवर्तन प्रस्तावों के अनुमोदन के प्रश्चात जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रो के मतदान केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची में बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम धोबनी में 2 मतदान केंद्र के भवन में परिवर्तन किया गया है। पूर्व में मतदान केंद्र क्रमांक 344 एवं 345 पूर्व माध्यमिक शाला भवन में था जो ग्राम से बहुत दूर था अब इसे गांव के ही नये भवन प्राथमिक शाला भवन को नया मतदान केन्द्र बनाया गया है। बाकी जिले के सभी विधानसभा के मतदान केन्द्र यथावत रखी गयी है। विधानसभा क्रमांक 43 बिलाईगढ़ में कुल 363 मतदान केंद्र, विधानसभा क्रमांक 44 कसडोल में 402 मतदान केन्द्र,विधानसभा क्रमांक 45 बलौदाबाजार 306 मतदान केंद्र जिसमें तिल्दा तहसील के अंतर्गत 110 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्रमांक 46 भाटापारा में 281 मतदान केन्द्र बनाये गये है । इस प्रकार चारो विधानसभा में कुल 1हजार 352 मतदान केंद्रों की विस्तृत सूची का अंतिम प्रकाशन 6 नवम्बर को कर दिया गया है। जिले के आम मतदाता सूची का अध्ययन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड सहित जिले के वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट एनआईसी डॉट इन पर भी कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.