भाटापारा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री आई के एलेसेला ने गंभीर मामलो मे आरोपी को पकडने कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री के बी द्विवेदी के निर्देशन पर प्रशिक्षु IPS थाना प्रभारी भाटापारा शहर जितेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 487/2020 धारा 302,201 भादवि के प्रकरण में आरोपी नागेन्द्र तिवारी पिता स्व. देवी दयाल तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी राम सागर पारा भाटापारा द्वारा अपने पत्नि अपर्णा तिवारी उम्र 24 वर्ष को दिनांक 11-12-2020 को फांसी लगाने तथा फंदा काट कर उतारने की मर्ग सूचना दिया था जिस पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मौत गला दबा कर हत्या होना ज्ञात होने पर थाना भाटापारा में हत्या का अपराध कायम कर प्रशिक्षु IPS थाना प्रभारी भाटापारा शहर जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा विवेचना में मृतिका के रिस्तेदारो से पूछताछ पर पति नागेंद्र तिवारी द्वारा चरित्र शंका करना बताने पर नागेंद्र तिवारी से पूछताछ किया गया जिसने घटना दिनांक को पत्नी से चरित्र शंका से झगड़ा होने बाद हत्या करना स्वीकर करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु IPS थाना प्रभारी भाटापारा शहर जितेन्द्र कुमार यादव, सउनि ओम सिंह साहू, प्रधान आरक्षक जशवंत सिंह ठाकुर, महिला आरक्षक मंजु साहू, का विशेष योगदान रहा ।
ब्रेकिंग
हादसे में घायल दंपति में से पति की मौत
सर्पदंश से बालिका की मौत
श्रीराम का चरित्र अत्यंत ही प्रेरणास्पद - प्रो. सीमा सिंह
भव्य तरीके से मनाया जा रहा गणेशोत्सव
संस्कार इंटरनेशनल और दिल्ली पब्लिक स्कूल चैंपियन
उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय की टीमों का 10 दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
छिनैती कर भाग रहे बदमाशों में से एक घायल
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-23.09.2023
अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-22.09.2023
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।