Logo

आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पोषाहार की जगह बांट रही कोरोना संक्रमण क्या गाइडलाइन की अवहेलना करने वाली सरकारी कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

कोरांव, प्रयागराज। इतनी भयावह वैश्विक महामारी के बावजूद विकासखण्ड कोरांव के गिरगोठा गांव की आंगनबाड़ी द्वारा बोलेरो गाड़ी में बैठकर भारी भीड़ जमा कर जितना पोषाहार नहीं बांटती दिख रही उतना तो कोरोना संक्रमण को फैलाती नजर आयी। भीड़ में इकट्ठा लोग एक दूसरे पर सटे नजर आए और उनके मुह पर न तो मास्क दिखा एवं न ही दो गज की दूरी। पोषाहार वितरण के दौरान उक्त भीड़ में महिला, पुरुष एवं छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे क्या शासन स्तर का काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को कोरोना बिमारी को लेकर शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बारे में नहीं पता या फिर अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता के मुहावरे को पूरा करती नजर आ रही। अगर पोषाहार मिलने जैसा लुभावने को लेकर लोगों द्वारा संक्रमण को फैलाने हेतु भीड़ के बारे में नहीं पता तो सरकारी काम कर रही आंगनबाड़ी मैडम को तो नियमों के बारे में पता होना ही चाहिए और इस तरह के कार्य करने से बचना भी चाहिए। ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन द्वारा जहां संक्रमण फैलाने को लेकर इकट्ठा हुए भीड़ में आम लोगों पर कार्रवाई हो सकती है तो क्या एक सरकारी काम कर रही कार्यकर्ती पर नहीं। बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों की जान जोखिम में डालकर खुद मैडम अपनी गाड़ी में बैठकर निश्चिंत दिखती रही। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर तो जरूर शासन स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार महकमा उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के लापरवाही को लेकर कितना संज्ञान लेता है या फिर शासन प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए माफी देने का काम करता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.