Logo

न्यू विस्टा लिमिटेड ने गांव में किया कंबल वितरण

बलौदा बाजार । न्यू विस्टा लिमिटेड (इमामी सीमेंट संयंत्र) के यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोबे टेक्निकल हेड श्री दिलीप कुमार शर्मा के सफल मार्गदर्शन में अपने सीएसआर विभाग के द्वारा सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुरदी और ढनढनी में सवर्गनिय विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं कार्यक्रम के तहत न्यू विस्टा लिमिटेड द्वारा ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढन ढनी में प्रत्येक घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले दो हजार मिंक कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण कार्यक्रम यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोबे, टेक्निकल हेड श्री दिलीप कुमार शर्मा, कमर्शियल हैंड्स श्री विकास पहारिया के मार्गदर्शन में प्रबंधन की ओर से लाईजन एवं सीएसआर हेड श्री धनंजय सिंह, मटेरियल हेड सीनियर मैनेजर चंद्रशेखर उपाध्याय उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पंचायत रिसदा के सरपंच श्री जितेंद्र खुटे, उप सरपंच श्री परेश वैष्णव, श्रीमती कौशल्या वर्मा, ग्राम पंचायत कुकुरदी की ओर से सरपंच श्रीमती अमरबाई, उप सरपंच श्री दारोगा राम,ग्राम पंचायत ढन ढनी की ओर से सरपंच श्रीमती कामिनी मानिकपुरी, सरपंच प्रतिनिधि श्री पाक दास मानिकपुरी सभी पंचायतों के पंच गण तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों को कंबल वितरण करने मुख्य उद्देश्य की जानकारी देते हुए यूनिट हेड श्री अनंत कुमार महोदय ने बताया कि ग्रामीणों की न्यू रिश्ता लिमिटेड अपने सहभागी ग्राम रिश्ता कुकुरदी तथा ढन ढनी के चहुमुखी विकास हेतु प्रयासरत है। इन कार्यों को नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। इसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में सहभागी ग्रामों में ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिलता है। जिसे हमें और भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलती है।
ज्ञात हो कंपनी द्वारा विगत सालों में वृद्ध एवं ग्रामीणों को कंबल वितरण किया जाता था। किंतु इस वर्ष सहभागी ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढन ढनी के सभी घरों में उच्च क्वालिटी के मिक कंबल का वितरण किया गया। ग्राम रिसदा सरपंच श्री जितेंद्र खूटे, उपसरपंच श्री परेश वैष्णव, श्रीमती कौशल्या वर्मा, ग्राम पंचायत कुकुरदी की ओर से सरपंच श्रीमती अमर भाई ने कंपनी द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणों ने कंबल पाने के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.