Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

चोरी के मामले में 02 आरोपी व 01 अपचारी बालक शामिल मोबाईल चोरी के मामलों का खुलासा भाटापारा पुलिस को मिली सफलता आरोपी गिरफ्तार आरोपियो से चोरी कि रियल मी 2 व रियम मी 3 मोबाईल फोन के साथ किया गया गिरफ्तार आरोपियो से जप्त मोबाईल का किमत 15989 रूपया

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चोरी की घटनाओं में कमी लाने व पुराने प्रकरणों का निकाल करने दिशा निर्देश पर प्रशिक्षु IPS थाना प्रभारी भाटापारा शहर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, निरीक्षक महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में चोरी के प्रकरणो में आरोपीयो की धर पकड कार्यवाही हेतु थाना स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिया गया है जिस पर कल दिनांक 08-11-2020 को आरोपी ईश्वर उर्फ ईशु पिता संतोष बंजारे उम्र 22 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघांट जिला बेमेतरा को धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। तथा आज दिनांक 09-11-2020 को चोरी के मोबाईल को कम किमत पर खरीदकर उपयोग करने वाले आरोपी रविलाल टंडन पिता झम्मन लाल उम्र 19 वर्ष साकिन लिमतरा थाना सिमगा को तथा मोबाईल को चोरी कर बिक्री करने वाले अपचारी किशोर के विरूद्ध भी कार्यवाही कि गई ।
प्रार्थी जगेन्द्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 20 साल साकिन महावीर वार्ड भाटापारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.01.2020 को एवं दिनांक 19-06-2020 प्रार्थी के रियल मी’2, रियल मी’3 मोबाइल किमती 8990 रू, 6999 जुमला 15989 रू को अपनी सब्जी दुकान में रखा था जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी मोबाईल की पता तलाश् करते रहा नही मिलने पर दिनांक 07-09-2020 को अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया साइबर सेल की मदद से अज्ञात सिम धारक द्वारा चोरी के मोबाईल मे अपना सिम नम्बर डालकर चला रहा था तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी ईश्वर उर्फ ईशु पिता संतोष बंजारे उम्र 22 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघांट जिला बेमेतरा को चोरी के मोबाईल एवं उपयोग किये जा रहे सिम के साथ पकड्कर प्रार्थी के चोरी गये मोबाईल को जप्त किया गया दिनांक 08-11-2020 को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है तथा मोबाईल को कम किमत पर खरीदकर उपयोग करने वाले आरोपी रविलाल टंडन पिता झम्मन लाल उम्र 19 वर्ष साकिन लिमतरा थाना सिमगा को आज दिनांक 09.11.2020 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैा उक्त कार्यवाही में प्रआर बिसौहा राम साहू, हितेन्द् सोनी, आर. भारत भुष्ण पठारी, तोपचंद कौशिक व सायबर सेल के कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.