Logo

गुण्डाधूर सम्मान व महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान हेतु खिलाड़ियों से 15 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

बलौदाबाजार।8अक्टूबर 2020/छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य में खेल क्षेत्र में श्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिये जाने वाले सर्वोच्च पुरुस्कार गुण्डाधूर सम्मान व महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान वर्ष 2019-20 हेतु 15 अक्टूबर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। गुण्डाधूर सम्मान के रूप में से अलंकृत खिलाड़ियों को एक लाख रूपये नगद, अलंकरण फलक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। गुण्डाधूर सम्मान ऐसे पात्र खिलाडियों को दिये जायेंगे, जिन्होने वर्ष 2019-20 में भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप या राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुये स्वर्ण या रजत या कांस्य पदक प्राप्त किया हो या अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किये हो। इसी प्रकार महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान हेतु 2019-20 में तीरंदाजी के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सीनियर वर्ग में या राष्ट्रीय खेलो में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुये स्वर्ण या रजत या कांस्य पदक प्राप्त किया हो या तीरंदाजी की अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। यदि तीरंदाजी में उपरोक्त उपलब्धि वाले खिलाडी नही मिले तो विगत तीन वर्षो तक तीरंदाजी की राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाडी हेतु विचार किया जायेगा।
गुण्डाधूर सम्मान व महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान हेतु वर्ष की गणना 01 अप्रैल से 31 मार्च तक होगी। उक्त सम्मान हेतु नियमों व आवदेन आमंत्रित करने हेतु खेल विभाग के अधिकारी वेबसाईट
डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसपीओआरटीएसवायडब्ल्यू डॉट सीजी डॉट इन पर प्रारूप प्राप्त किये जा सकते है। इस अवधि में अनुशंसा पत्र संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण,अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम, जी.ई.रोड रायपुर अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्रस्तुत व संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.