नागपुर में टैंकर चालक की मौत पर कोहराम
मानधाता (नि.सं.)। थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बजहा से नागपुर गए है। टैंकर चालक की दुर्घटना में मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। रामपुर बजहा गांव निवासी बजहुर कमर 25 पुत्र मो. फिरोज गैस का टैंकर चलाता था। वह नागपुर से गैस टैंकर लेकर जल गांव गया था। वहां टैंकर खाली करने के बाद वापस लौट रहा था। जब नागपुर के पास पहुंचा तो डिवाइडर से टकराकर टैंकर पलट गया। इससे चालक वजहुर कमर की मौके पर ही मौत हो गई। उसके मौत की सूचना आने से परिजनो में कोहराम मचा है। परिजन मौके पर जाने के लिए रवाना हो गए है।