Logo

‘ राजाराम के सिर पर ताज रहे, सिया रानी का अचल सुहाग रहे’

संस्कार भारती, संस्कृति विभाग और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में 11 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ ।
प्रयागराज। संस्कार भारती प्रयागराज एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से 11 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव अवलोकन तीरथराजु चलो रे में रामोत्सव का शुभारंभ 12 फरवरी को न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम 22 फरवरी तक चलेगा। संस्कार भारती के काशी प्रान्त प्रयागराज विभाग  संयोजक सुशील राय ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर न्यायमूर्ति का स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र ने मंच संचालन के साथ ही कार्यक्रम की उद्घोषणा, अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  सुपरिचित लोकगायिका प्रियंका चौहान ने ‘ कौशल्या दशरथ के नंदन राम ललाट पर शोभित चंदन’ से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद ‘मेरी नैया में लक्ष्मण राम गंगा मैया धीरे बहो’ गाकर लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया। इसके बाद ‘ सिया रानी का अचल सुहाग रहे, राजा राम के सिर पर ताज रहेसी एवं बधाई गीत, ‘ बधईया बाज रही द्वार ललन रघुनाथ भये’ गाकर पूरे वातावरण को राममय कर दिया। दिव्या सिंह एवं श्वेता सिंह ने गायन में सुंदर सहयोग दिया। ऑर्गन पर दीपक, पैड पर राजन, ढोलक पर राजेन्द्र ने सुंदर संगत की। बिरहा के प्रतिष्ठित कलाकार राम बाबू यादव ने ‘जानकी जान की प्यासी ज्ञान की भिक्षा माँगे’ सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। हारमोनियम पर सूर्यभान यादव, ढोलक पर वीरेंद्र कुमार, गायक बलराम यादव, रंजीत सिंह आदि रहे। कार्यक्रम का समापन संस्कार भारती के मंत्री विभव शंकर मिश्र ने किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.