Logo

सीमित परिवार खुशहाली के प्रतीक-बबलू सोनकर

मेजा (प्रयागराज)। देश में जनसंख्या विस्फोट गम्भीर चिंता का विषय है।स्वास्थ्य महकमे ने इसके नियंत्रण के लिए एक नई योजना के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया है। सीएचसी मेजा के अधीक्षक बबलू सोनकर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  परिवार नियोजन और टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की। सीएचसी मेजा की सीएचओ प्रतिमा यादव द्वारा जरार गांव में परिवार नियोजन जागरूकता एवं टीकाकरण के भ्रामक प्रचार को दूर करने को लेकर आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएचसी के अधीक्षक बबलू सोनकर पहुँच कर जागरूकता अभियान में लोगों को कई जानकारी देते हुए, टीकाकरण को लेकर फैलाए गए भ्रम को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सीमित परिवारों में विकास और खुशहाली देखी जा सकती है। इससे जुड़कर देश व प्रदेश की विकास गति में आप सब सहयोगी बन सकते हैं। सीमित बच्चों की परवरिश भी हम बेहतर तरीके से कर सकते हैं। डॉ सोनकर ने टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बच्चों को लगने वाले प्रत्येक टीके जांचे परखे गए हैं।इनका बच्चों पर किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नही हैं। उन्होंने कहा कि माताएं और बहनें निडर होकर बच्चों का टीकाकरण कराएं।स्वास्थ्य महकमे ने परिवार नियोजन जागरूकता की नई पहल सास, बहू और बेटा की साझा बैठक क्षेत्र के जरार गांव में की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी सीएचओ प्रतिमा यादव के निर्देशन में यह कार्यक्रम नाटक के जरिए आयोजित किया गया है।मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अरशद खान, बीपीएम सुमन कुशवाहा, वैम सुजीत श्रीवास्तव, एएनएम रेखा, आशा बहू संध्या श्रीवास्तव, रंजना शुक्ल, कौशिल्या श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में सास, बहू और उनके बेटे मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.