Logo

गौरा विकास खंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला

कार्य होने के बाद निकाला जाता है टेंडर, विकास के लिए आए धन की बंदरबांट के लिए पूरा होता है कागजी कोरम ।
प्रतापगढ़। जिले के विकासखंड गौरा में विकास कार्य होने के बाद टेंडर निकालकर धन की बंदरबांट करने के लिए कागजी कोरम पूरा कर लेते हैं। बुधवार को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कई ग्राम पंचायतों में 15 विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए टेंडर निकाला गया है। यह सभी कार्य पक्की नाली, इंटरलॉकिंग, सड़क, क्षेत्र पंचायत निधि के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। इनमें से कई कार्य तो कई महीने पहले ही पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद खंड विकास अधिकारी की मिलीभगत से टेंडर निकालकर धन की बंदरबांट करने की जुगाड़ की जा रही है। टेंडर में ग्राम पंचायत गौरा पूरेबदल में थाना फतनपुर गेट के सामने 60 मीटर का निर्माण होने की बात कही गई है, जबकि यह कार्य कई माह पूर्व हो चुका है। यह कौन सी योजना व किस मद से कार्य हुआ है यह तो विभाग के अधिकारी जानें। यह तो महज एक बानगी है। क्षेत्र में ऐसे ही कई कार्य हैं जो अधिकारियों की मिलीभगत से पैसे के लिए बार बार कराए जा रहे हैं। आरोप है कि खंड विकास अधिकारी गौरा यह टेंडर निकालकर धन की बंदर बाट करने की जुगत में लगे हैं। इसी प्रकार से कई अन्य कार्य भी हो चुके हैं जिसका पैसा निकाला जा चुका है। इस मामले की शिकायत समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रदेश सचिव रमेश गुप्ता ने उच्च अधिकारियों से की है। प्रभारी खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी नहीं है। गौरा ब्लाक का चार्ज मिला है। लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कारण चुनाव आयोग द्वारा किसी भी समय आचार संहिता लागू की जा सकती है। इसी जल्दबाजी में प्रस्तावित कार्य योजना के टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो टेंडर निकाला गया है उसमें से कुछ कार्य हो गए होंगे। इसकी जानकारी नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.