Logo

हाईब्रीड आधार पर प्रबंधन की पढाई करेंगे एमडीपीजी के छात्र, हुआ एमओयू

प्रतापगढ़। एमडीपीजी कॉलेज में नए सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) की भी पढ़ाई शुरू होगी, इसके लिए कालेज ने 13 फ़रवरी को पुणे इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया। प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, ने पीआईबीएम के सहायक निदेशक, डा. रिद्धिमान मुखोपाध्याय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षरित किया। इस कार्यक्रम के समन्यवक डॉ.बलराज मिश्रा (वाणिज्य विभाग) है। इस कार्यक्रम में पीआईबीएम, उत्तर प्रदेश के दो प्रोजेक्ट हेड ,प्रतीक राज एवं अंकित कुमार भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र एचआर, मार्केटिंग, फाइनेंस, बिजनेस एनालिटिक्स में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगें। खास बात यह है कि इस कोर्स में स्नातक उत्तीर्ण कोई भी प्रवेश ले सकेगा। पीआईबीएम के सहायक निदेशक डा. रिद्धिमान मुखोपाध्याय ने बताया 70 प्रतिशत कोर्स की पढाई आनलाइन और 30 प्रतिशत आफलाइन होगी। कोर्स की अवधि दो वर्ष की होगी तथा छः महीने की इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। कोर्स के लिए वित्तीय मदद भी बैंक द्वारा दिला दी जाएगी। कोर्स की कुछ पढ़ाई, इसी फीस में ,पुणे में ले जाकर भी कराई जाएगी। पढ़ाई के लिए लैपटॉप दिया जाएगा, और पीजीडीएम की डिग्री दी जाएगी। डॉ.बलराज मिश्रा ने बताया कि एमओयू के तहत पुणे इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट की ओर से कोर्स सम्पूर्ण होने के बाद प्लेसमेंट भी कराया जाएगा। बायजूस, ओप्पो, ब्लू स्टार, बजाज,आइटीसी, एचडीएफसी सहित 750 कंपनियों में नौकरी का आफर भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कोर्स संबंधित अपनी जिज्ञासाओं को भी संतुष्ट किया। सभा का संचालन डॉ.अभिषेक सिंह ने किया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के प्रमुख डॉ. सी. एन. पांडे, डॉ. अमिता मिश्रा, डॉ. निशा सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, डॉ. रेखा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.