Logo

श्रीमदभागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा में उमड़े श्रद्धालु

प्रतापगढ़ जनपद मुख्यालय से दस किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मकूनपुर गाँव में अशोक मिश्र के आवास पर आयोजित कथा के प्रमुख यजमान निर्मला मिश्रा पत्नी अशोक मिश्र, प्रेमा मिश्रा पत्नी राजकिशोर मिश्र,अरविंद मिश्र की संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है। शनिवार की कथा में कथाव्यास राजेश पांडेय गर्ग जी महराज ने कथा प्रसंग में सृष्टि वर्णन, बाराह कथा, हिरण्याक्ष, नरसिंह अवतार की कथा का विधिवत वर्णन कियाl आयोजित सुंदर कथा के बीच -बीच मेें कथा के दौरान प्रभु जी का बढियां संकीर्तन से पूरा पाण्डाल भक्तिमय हो उठा।  दिखा। कथा कार्यक्रम में मकूनपुर हनुमान लला के स्थापक विमल चंद्र मिश्र “दीप” ने आये हुए सभी श्रद्धालुओं को टीका लगाकर सम्मान पूर्वक कथा पंडाल में बैठाते रहे l शनिवार को तृतीय दिवस की कथा के समापन पर कथा व्यास गर्ग जी ने चतुर्थ दिवस रविवार की कथा में प्रभु कृष्ण जन्मोत्सव पर सभी भक्तों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में भारतीय परंपरागत परिधान पहनकर कथा में आने की अपील की l कथा समापन पर प्रमुख यजमान अशोक मिश्र सहित सभी यजमान ने प्रभु जी की विधिवत आरती उतारी ,और प्रसाद वितरण के दौरान सभी आये हुए अपने से बड़े श्रद्धालुओं का पैर छुकर आशीर्वाद लिया, और छोटों को आशीर्वाद देते हुए सभी के प्रति आभार जताय।सभी से कथा में नियमित पहुँचने का आग्रह किया। उक्त मौके पर उमाशंकर मिश्र, सुरेंद्र नाथ मिश्र, उमाशंकर तिवारी सरपंच, जमुना प्रसाद पांडेय पूर्व ग्रामप्रधान, प्रेमनारायन शुक्ल बब्बू भाजपा नेता, प्रदीप कुमार दुबे,कमलेश पांडेय, सूर्यकांत मिश्र “गोली” सूरज मोहन शुक्ल अधिवक्ता, सम्पूर्णानंद शुक्ल अधिवक्ता उच्च न्यायालय, अविनाश पांडेय, कार्तिकेय मिश्र ,भगवत प्रसाद दुबे, रामचरन तिवारी,अनुभव मिश्र, राहुल मिश्र, अनमोल मिश्र, अनुराग मिश्र, भानु प्रकाश दुबे, गिरिजाशंकर तिवारी, विवेक कुमार शुक्ल, दया शंकर मिश्र,श्याम शंकर मिश्र, रिंकू मिश्र, रामनाथ यादव सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे l
Leave A Reply

Your email address will not be published.