Logo

फाउंडेशन लिटरेसी आधारित शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

होलागढ़ (प्रयागराज)। बीआरसी होलागढ़ में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान आधारित शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी का  प्रशिक्षण एआरपी गुंजन सिंह, फिरोज आलम खां और रूचि श्रीवास्तव आदि द्वारा दिया गया। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में विकास खण्ड के प्राथमिक स्तर के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं शिक्षामित्रों ने  प्रतिभाग किया। जो बाद में विद्यालय स्तर पर क्रियान्वित करेंगे। प्रतिभागियों को एक पेन, बुकलेट वी पैड दिया गया। नष्ट और लांच की राशि शिक्षकों के बैंक खाते में भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.