Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

पुलिस की एक और सफलता वर्षो से बिछड़ों को अपनो से मिलाया

थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक सीआर चंद्रा के निर्देशन में सउनि जे एस ठाकुर, आरक्षक ईश्वर ज्योत, महिला आरक्षक आशा भारती के थाना पलारी द्वारा की गई कार्यवाही
गुम ईंसान कुमारी रामहिन गेन्डरे पिता मंशा राम गेंडरे उम्र 22 साल ग्राम टिला जो का वर्ष 2018 से घर से कहीं चली गयी थी जिसकी रिपोर्ट इसके पिता मंशा राम गेंडरे द्वारा थाना पलारी में दर्ज कराया था जिस पर गुम ईं क्र 37/18 कायम कर गुमशुदा की लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 31.10.2020 को उनके प्रेमी बंसंत कोसले साकिन टीला के पास से बरामद किया गया । पुछताछ पर कुमारी रामहिन गेंडरे ने बताया कि वह अपने गांव के ही बसंत कोसले से प्रेमसंबंध करना तथा शादी कर उनके साथ रहना बतायी है । बाद उसके पति बसंत कोसले ग्राम टीला को सुपुर्द किया गया।
इसी क्रम में सूचक :- कुलदीपक वर्मा पिता राम दुलार वर्मा उम्र 37 साल साकिन बोड़तरा द्वारा दिनांक 22.10.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि लड़का शीतल कुमार वर्मा ऊर्फ रूपेश उम्र 18 साल ग्राम बोड़तरा पलारी जा रहा हॅू कहकर निकला था जो घर वापस नहीं जाने गुम हो जाने कि रिपोर्ट थाना पलारी में गुम इंसान क्रमांक 57/2020 कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया था । जिसे आज दिनांक 31.10.2020 को बरामद किया गया जिससे पुछने पर वह अपने बुआ के घर ग्राम कनकी खरोरा चला जाना बताया । बाद गुमशुदा लड़का को उसके परिजनों को सौंपा गया । जिन्होंने खुशी जाहिर करते हुए पलारी पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त् किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.