Logo

सीआरओ प्रयागराज ने सुनी शिकायतें

267 शिकायतें आई मात्र 7 का हुआ निस्तारण
कोराव(प्रयागराज)। सम्पूर्ण समाधान दिवस कोरांव में प्रभारी अधिकारी के रूप में सीआरओ प्रयागराज ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। जिसमें 267 शिकायतें प्राप्त हुईं और मात्र 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें सबसे ज्यादा ब्लॉक के अफसरों और ग्राम सचिवों द्वारा पीएम सीएम आवास योजना की पात्रता सूची से पत्रों का नाम गायब कर अपत्रों को रिश्वत ले ले कर दिए जाने की शिकायतें की गई। जिस पर प्रभारी अधिकारी ने नाराजगी जताई और जांच कराकर कार्यवाही का आदेश दिया। इसी तरह बिजली विभाग के दो जेई की शिकायतें हुई उन्होंने वेतन काटने का निर्देश दिया। पूरे समाधान दिवस में आवास की शिकायतें ज्यादा आईं जिस पर सी आर ओ ने नाराजगी जताई। इस प्रकार कई विभाग कई विभाग की शिकायतें मिलीं जिसका समय से निस्तारण का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। एक विधवा बिटोला देवी ने शिकायत किया की प्रधान धूस ने मेरा जबरन जमीन कब्जा कर लिया किंतु आज तक सुनवाई नहीं हुई। सएसडीएम शुभम यादव,तहसीलदार अनिल कुमार वर्मा सहित कई विभाग के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.