Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

आज कोरोना के 66 नए मरीज़ों की हुई पहचान,भाटापारा में 12 मरीज मिले। दो की मौत,161 मरीज़ हुए स्वस्थ


बलौदाबाजार।8 अक्टूबर/ जिले में कोरोना के 66 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3,890 पहुंच गई है। वहीं स्वस्थ होने पर 161 मरीज़ों को छुट्टी दे दी गई। इसमें 85 कोविड अस्पतालों और 76 होम आइसोलेशन के मरीज़ शामिल हैं। दो लोग की मौत भी आज रिकार्ड की गई। इसमें बिलाईगढ़ और बलौदाबाजार विकासखण्ड से एक-एक मरीज़ शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना एवं जटिल बीमारियों से अब तक हुई मौत की संख्या 48 हो गई है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना जांच के आज 747 नमूने लिए गए। इसमें 477 एंटीजन, 187 आरटीपीसीएआर और 83 ट्रू नॉट के सैंपल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज मिले 66 पॉजिटिव मरीज़ों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 22, भाटापारा से 12, बिलाईगढ़ से 9, कसडोल से 12, पलारी से 4 और सिमगा से 7 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। जिले में बेहतर देखरेख एवं स्वास्थ्य सुविधा के कारण मरीज़ जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। जिले में अब तक 2 हज़ार 546 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1 हज़ार 296 रह गई है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं। कोरोना मरीज़ों की त्वरित पहचान के लिए संचालित सघन सामुदायिक सर्वेक्षण के चौंथे दिन जिले में आज लगभग 50 हज़ार घरों में सर्वे किया गया। इसमें 727 लक्षणयुक्त मरीज़ पाये गये। जिनका कोरोना जांच किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.