हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आए मजदूर की मौत
गाड़ी का ड्राइवर व मृतक के भाई की बच गयी जान,
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लोकमित्र ब्यूरो
मेजा (प्रयागराज)। जरा सी लापरवाही कभी कभी जानलेवा बन जाती है।मेजा पहाड़ी स्थित महिला पॉलिटेक्निक के पास से सोमवार सुबह कहीं बोरिंग के लिए मशीन वाहन के साथ निकले तीन लोग हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आ गए।जिसमे एक मजदूर युवक की मौके पर मौत हो गयी और ड्राइबर और साथ रहा खलासी झुलस गए।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मेजाखास में महिला पालिटेक्निक कालेज के पास बोरिंग मशीन वाहन लेकर कहीं बोरिंग के लिए जा रहे, मजदूर अजय कोरी (28) पुत्र संतोष कोरी निवासी मैहर मध्य प्रदेश हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।हुआ यह कि हाईवोल्टेज तार के नीचे से जैसे ही गाड़ी आगे निकली, उसका पिछला हिस्सा तार से छू गया और गाड़ी में करंट दौड़ गया। जिससे अजय कोरी की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में रहा उसका भाई समयलाल कोरी गंभीर रूप से झुलस गया। बोरवेल गाड़ी के चालक को भी तेज झटका लगा और वह ड्राइविंग सीट से नीचे गिर गया जिससे उसकी जान बच गयी। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी मेजा भेजकर , मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हादसे की खबर मृतक के परिजनों को दी है।