Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

पुलिस की एक और सफलता


जिलें में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई के एलेसेला, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्ष्क श्री सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में गुमशुदा की पतासाजी के क्रम में थाना प्रभारी, निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में सउनि जगसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अंशुमान पांडे, तरूण साहू द्वारा कार्यवाही किया गया :-

पलारी पुलिस ने वर्षो बाद बिछडो को अपनो से मिलाया

01. सूचक :- बालक दास पिता मोहर दास उम्र 48 वर्ष साकिन लरिया थाना पलारी द्वारा दिनांक 28.02.2017 को रिपोर्ट दर्ज इसकी लडकी कुमारी विद्या पिता बालक दास उम्र 25 वर्ष ग्राम लरिया थाना पलारी घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 20/2017 कायम कर पता तलाश में लिया गया। पता तलाश के दौरान आज दिनांक 27.10.2020 को गुमशुदा को बरामद किया पूछताछ पर अपने प्रेमी खिलेश्वर पारकर से शादी करना बतायी। जिस पर गुम महिला व उसके पति के माता पिता से भी पूछताछ किया दोनों परिवार लडका लडकी के राजी खुशी से शादी करना बताया गया कि गुमशुदा लडकी को उसके परिजनों को सौंपा गया।

02. सूचक :- फागूराम चंद्राकर पिता संतराम चंद्राकर उम्र 54 वर्ष ग्राम नागपुरा थाना पलारी द्वारा दिनांक 22.10.2020 को रिपोर्ट दर्ज इसकी पत्नी श्रीमती भुनेश्वरी चंद्राकर पति फागूराम चंद्राकर उम्र 45 वर्ष ग्राम नगपुरा घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 56/2020 कायम कर पता तलाश में लिया गया। पता तलाश के दौरान आज दिनांक 27.10.2020 को गुमशुदा को बरामद किया गुमशुदा को उसके पति को सुपुर्दनामा पर दिया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.