Logo

प्रेमिका की मांग में मंदिर में भरा सिंदूर , नोटरियल हुई शादी

दो माह तक घर में रखने के बाद गर्भपात कराकर बिना बाप की बेटी को घर से भगाया
ग्रामीणों का मिला सहयोग , न्याय के लिए एसडीएम से लगाई गुहार
कुंडा-प्रतापगढ़। प्रेमी युवक ने पहले प्रेमिक को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर तहसील में नोटरियल शादी की, शारीरिक संबंध बनाने पर प्रेमिका से पत्नी बनी युवती के गर्भवती होने पर एबॉर्शन कराकर 2 माह तक अपने घर पर रखने के बाद बिना बाप की बेटी को अपने घर से निकाल दिया। ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों का सहयोग मिलने पर सभी के साथ एसडीएम आवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल वह भी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।  मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के मद्दूपुर जमुना प्रसाद का पुरवा लवाना भवानीगंज निवासी दीनानाथ पटेल पुत्र भोलानाथ पटेल तथा संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बवालिया वाजी याफ्त निवासनी आरती पटेल पुत्री स्वर्गीय रामकरन पटेल का है। दीनानाथ पटेल दूर के रिश्ते की स्वाजातीय आरती पटेल को अपने प्रेम जाल में फसाकर शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध भी बना लिया। आरती के शादी का दबाव बनाने पर रजामंदी से कुंडा तहसील में नोटरियल शादी की विधिक कार्रवाई संपन्न कराकर तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर में जाकर प्रेमी दीना नाथ पटेल ने प्रेमिका आरती पटेल की मांग में सिंदूर भरकर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर जीवन भर एक साथ रहने का संकल्प लिया था। आरती जब गर्भवती हुई तो दीनानाथ ने उसका गर्भपात करा दिया। 2 महीने तक दीनानाथ आरती को पत्नी के रूप में अपने घर में रखने के बाद आरती को घर से निकाल दिया। यह जानकारी जब गांव वालों को हुई तो ग्राम प्रधान अजय पटेल समेत राकेश कुमार पटेल, रमेश कुमार पटेल, रामखेलावन पटेल, रामकरन पटेल, श्याम लाल पटेल, बबलू पटेल, भजनलाल, काशी प्रसाद पटेल, किरण देवी, कमला देवी, सुमन देवी समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय लोगों ने आरती पटेल तथा उसकी मां विधवा सावित्री देवी को लेकर एसडीएम के आवास पर पहुंचकर आरती के साथ हो रहे अन्याय के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.