Logo

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

पति व बेटी जख्मी, हो रहा इलाज

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सराय नाहरराय स्थित नजमुल मोड़ पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति एवं बेटी जख्मी हो गई। उन्हे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कला भदारी कलन्दर का पुरवा निवासी पप्पू वर्मा पुत्र द्वारिका प्रसाद वर्मा आज दोपहर बाइक पर अपनी पत्नी गुलाब पति एवं बेटी काजल को बैठाकर दवा लेने मानधाता गए थे। वहां दवा लेकर वापसी के दौरान जब जेठवारा वाया मानधाता मार्ग स्थित गांव सरायनाहर राय में नजमुल मोड़ पर पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। इससे गुलाब पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पप्पू वर्मा एवं उसकी बेटी काजल जख्मी हो गए। घटना के फौरन बाद ट्रैक्टर चालक अपना वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पहंुुचाया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उधर महिला की मौत से परिजनो में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.