Logo

कूड़ाघर में तब्दील हुआ मधवापुर का एक हिस्सा

नालियां हुई जाम बरसात का पानी सड़क पर
प्रयागराज। नगर निगम चुनाव के नतीजे को आये लगभक दो महीने हो चुके है और नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी ने महापौर बनते ही पूरे शहर में सफाई कर्मचारियों की पूरी शक्ति के साथ परेड कराई थी। यह सन्देश भी दिया था कि साफ़ सफाई उनकी पहली प्राथमिकता है लेकिन नगर निगम परिक्षेत्र में किसी वार्ड में जाने पर कहानी दूसरी ही है। इसी क्रम में हमारी टीम  प्रयागराज के वार्ड नंबर 36 मधवापुर  गयी वहां नालियां जाम हैं। बरसात का समय है और बरसात में नालियों का पानी सड़क पर रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसा पहले था वैसे ही अब है कोई बदलाव नहीं हुआ। नए पार्षद हैं क्षेत्र में रहते हैं लेकिन यह नहीं पता कि क्यों साफ़ सफाई नहीं हो पाती है। टीम को कई स्थानों पर कूड़े का अम्बार मिला जबकि सुबह सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाते हैं लेकिन सब काम जैसे पहले होता था वैसे  ही हो रहा है कोई बदलाव नहीं है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि बरसात का मौसम है मच्छर पनप रहे हैं जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। इसके साथ साथ आई फ्लू फैलने की वजह से आँख की भी बीमारी बढ़ रही है। नए बसपा के पार्षद के के पाठक के कामों से कुछ लोग संतुष्ट भी दिखाई दिए। साफ़ सफाई और नालियों के जाम के बारे में बात करते हुए सभासद के के पाठक ने कहा कि वे अपनी क्षमता के अनुसार काम करा रहे हैं उनकी प्राथमिकता होती है जो समस्या संज्ञान में आती है उसको तुरंत दूर कराएं। इसके अलावां उन्होंने प्रशाशन के कार्यप्रणाली से भी नाराजगी जताई। इसी तरह का अभियान टीम करती रहेगी और प्रयागराज के हर वार्ड में जाकर देखेगी कि महापौर और सम्बंधित पार्षद जो वायदे किये थे कितने पूरे हो रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.