Logo

कब्रस्तान पर सुन्दरकाण्ड पढ़ने को लेकर बवाल एक दर्जन बजरंग दल कार्यकर्ता हिरासत में

कब्रस्तान पर चार लोग पहुंचे पलंग के साथ एसपी डीएम की सूझबूझ आयी काम
 चित्रकूट ।  मोहर्रम में पलंग रखने वाली जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बुधवार देर शाम हिरासत में ले लिया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और अन्य अधिकारियों की सूझबूझ से बड़ा बवाल होने से बचा।  जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुरी कब्रिस्तान के पास हर साल मुहर्रम में पलंग रखा जाता है। बुधवार को बजरंग के जिला सह संयोजक शिवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में लगभग बारह कार्यकर्ता पुरानी बाजार स्थित संघ कार्यालय पहुंचे और नारे लगाने लगे। इसके बाद कुछ अन्य लोगों के साथ ये लोग कब्रिस्तान पहुंचे और वहां श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद करने लगे। किसी भी बवाल की आशंका के मद्देनजर पहले से ही भारी पुलिसबल वहां तैनात था। इनमें कई थानों की पुलिस थी। जैसे ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू की, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, कोतवाली प्रभारी गुलाब त्रिपाठी और एसडीएम राजबहादुर ने मोर्चा संभाल लिया और सबको समझाने की कोशिश की। इस पर सभी कार्यकर्ता वापस संघ कार्यालय चले गए। वहां से फिर ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इन्हें समझाया और न मानने पर हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। इस दौरान पूरी कार्रवाई पर एसपी वृंदा शुक्ला ने नजर बनाए रखी और मौके पर मौजूद रहीं। बाद में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद भी पहुंच गए। एसपी ने इस संबंध में बताया कि उनको यह नहीं पता कि ये युवा किस दल के थे पर कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे तो इनको हिरासत में ले लिया गया है। पलंग रखने की अनुमति भी कबिस्तान के बाहर की है और चार लोगों की इसमें शामिल होने दिया जाएगा। सौ मीटर पहले ही बैरीकेडिंग कर दी गई है। समाचार भेजे जाने तक स्थिति सामान्य थी। हाईवे, पासी तिराहा, एलआईसी, ट्रैफिक चौराहा, काली देवी चौराहा, ट्रैफिक चौराहा, पुरानी कोतवाली चौराहा, लक्ष्मणपुरी आदि इलाकों पर भारी पुलिस बल तैनात था। उधर, सक्षम के जिलाध्यक्ष डा. संजय सिंह का कहना था कि यहां विवाद है ही नहीं। यह सनातन परंपरा के तहत हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.