Logo

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए मंगलवार को दुकान खोलना कितना उचित


भाटापारा। भाटापारा शहर के व्यापारी गण किस मनसा से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं, यह समझ से परे हैं। हाल ही में प्रशासन द्वारा दुकान खोलने के सीमित समय को बढ़ाने के बावजूद भी मंगलवार को दुकान खोलने का निर्णय लेना किस हद तक शहर को समस्या में डाल सकता है, इसका अंदाजा तो उन्हें भी लग चुका है, उसके उपरांत भी जान जोखिम में खुद की और पूरे नगर की डाल कर काम करना कितना उचित है। विगत सप्ताह भर का भाटापारा में कोरोना पॉजिटिव औसतन देखा जाए तो 15 मरीज प्रतिदिन के हिसाब से निकलेगा, उसके बाद जी कुछ लोगों के स्वार्थ के चलते पूरे शहर को जान जोखिम में डालना समझदारी वाली बात तो कतई नहीं लगती। दीपावली, धनतेरस त्यौहार के एक-दो दिन पहले अगर मंगलवार आता है, तो दुकान खोलना उचित लगता है, पर त्यौहार के 20 25 दिन पहले से ही अगर मंगलवार को दुकान खोली जाए, तो समस्या और बढ़ सकती है। व्यापारी बंधुओं को इस विषय पर ध्यान देकर उचित निर्णय लेना चाहिए। इस विषय पर भाटापारा प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हमने किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.