Logo

मारपीट में एक की मौत, दूसरा गंभीर

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के ग्राम उत्तर पट्टी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें लाठी-डंडे और धारदार हथियार भी चलाए गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी।  बताते है कि एक पक्ष के शिवधारी शुक्ल व उनके भतीजे प्रदीप शुक्ल को मापीट में गंभीर चोटें आई हैं । परिवार के लोग तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु ले गए जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । परिजन जैसे ही दोनों जन को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने शिवधारी शुक्ला को मृत घोषित कर दिया तथा प्रदीप शुक्ला का इलाज जारी है परंतु उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।  बताया गया है कि शिवधारी शुक्ला पड़ोस के ब्रह्मदेव शुक्ल से जमीनी विवाद काफी दिनों से चला रहा था जिसका मुकदमा भी जनपद न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय प्रयागराज में भी विचाराधीन था परंतु   मंगलवार को सुबह लगभग   जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए कहासुनी होते-होते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। सूचना पाकर नेवढ़िया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए परिजनों के तहरीर पर तीन नामजद जिसमे ब्रह्मदेव शुक्ल,नीरज शुक्ल, व आशुतोष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने जमीनी विवाद के पुराने मामले को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में हल्का बीट के मुख्य आरक्षी सर्वेश सिंह को निलंबित कर दिया है तथा हल्का दरोगा के खिलाफ भी कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करना बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.