Logo

18 लाख कीमत की 234 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब बरामद मुकदमा दर्ज, दो अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही, मचा हडकम्प

प्रतापगढ़। प्रभारी पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री जितेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना मानिकपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष कुमार यादव मय हमराह, आबकारी निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह मय टीम व प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रमोद सिंह मय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र मानिकपुर के लाला बाजार में एक दूसरे के अगल-बगल स्थित अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों में से अंग्रेजी शराब की दुकान से विभिन्न ब्राण्ड की 209 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (जिस पर फार सेल हरियाण व अरूणाचल प्रदेश अंकित है) व देसी शराब की दुकान से 25 पेटी देसी अवैध शराब के साथ दोनो दुकानों से एक-एक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अंग्रेजी शराब की दुकान से गिरफ्तार अभियुक्त श्याम बाबू द्वारा बताया गया कि दुकान के मालिक महेन्द्र प्रताप यह अवैध शराब कहीं से दो दिन पहले पिकअप से लगदवाकर लाये थे। हम लोग इन शराब की शीशियों पर उत्तर प्रदेश आबकारी का फर्जी क्यूआर कोड चस्पा करके ग्राहकों को उत्तर प्रदेश की शराब बताकर मुनाफे के लिये बेंच देते हैं। इसी क्रम में देसी शराब की दुकान से गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश ने बरामद अवैध देसी शराब के सम्बन्ध में बताया कि, दुकान के मालिक सुधीर कुमार पुत्र रामलखन नि0 झोकवारा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ दो-तीन दिन पहले यह शराब लाये थे, हम लोग अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से शराब की शीशियों को खोलकर शराब में मिलावट करके, ढक्कन पर क्यूआर कोड बदल देते हैं तथा उसे उत्तर प्रदेश की शराब बताकर ग्राहको को बेंच देते हैं। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67,21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि 60,63 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने इस मामले मंे 01. श्याम बाबू शुक्ला पुत्र स्व0 राज नारायण शुक्ला नि0 आलापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,2.कमलेश कुमार यादव पुत्र श्रीनाथ यादव नि0 मोहद्दीनगर विश्रामपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को गिरफतार किया है जबकि 01.महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राम गरीब नि0 अनखोरिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़,02,सुधीर कुमार पुत्र रामलखन नि0 झोकवारा थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ प्रकाश मेें आये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.