Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

ब्यारा में छिपाकर रखे गए 96 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कीमती ₹11520 जप्त

जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा आदि पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के तारतम्य में लगातार थाना क्षेत्र अंतर्गत सतत् पेट्रोलिंग किया जा रहा है। कि आज दिनांक 01.11.2020 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम तेलासी मे आरोपी द्वारा अपने घर ब्यारा स्थित घुरवा (कचरा फेंकने की जगह) में दिवाली त्यौहार में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया है।

सूचना पर हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें आरोपी अनिल कुमार पाटले के द्वारा अपने मकान ब्यारा में स्थित घुरवा में छिपाकर रखे गए 02 अलग-अलग सीमेंट की बोरी में 48-48 पौवा (कुल 96 पौवा) अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जुमला 17.280 बल्क लीटर कीमती ₹11520 को जप्त किया गया है। आरोपी अनिल कुमार पाटले पिता जनकराम पाटले उम्र 19 साल निवासी ग्राम तेलासी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक एम.आर.कंवर थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र ठाकुर, इतवारी राम वर्मा आरक्षक टिकेश्वर गायकवाड, व्यास नारायण कोसले, रामविलास यादव, शिव शंकर कुर्रे, दुबराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.