Logo

समस्याओ का निराकरण न होने से ग्राम पंचायत सफाई कर्मियो में असंतोष

सीडीओ को सौपां 8 सूत्रीय मांग पत्र

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। ग्राम पंचायत सफाई कर्मियो ने समस्याओ का निराकरण न होने पर असंतोष व्यक्त किया है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौपकर समस्याओ का निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वकील अहमद ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्राचार एवं मौखिक वार्ता के साथ अवगत कराने के बावजूद ग्राम पंचायत सफाई कर्मियो की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। ऐसे में आज मुख्य विकास अधिकारी को सफाई कर्मियो ने मांग पत्र सौपकर अवगत कराया कि विकास खण्ड गौर के 11 सफाई कर्मियो का माह मार्च 2021 का वेतन दिया जाए। शासनादेश के अंतर्गत महिला सफाई कर्मियो को 5 किमी. परिधि के अंतर्गत राजस्व ग्राम में नियुक्त किया जाए। ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारियो को सफाई उपकरण दिया जाए। उच्च न्यायालय के शासनादेश के क्रम में कार्यालयो से सम्बद्ध सफाई कर्मचारियों को उनके तैनाती राजस्व ग्रामो में नियुक्त किया जाए। सफाई कर्मचारियो के एनपीएस कटौती की पासबुक बनाई जाए। मृतक सफाई कर्मचारियो की धर्म पत्नी को पुरानी पेंशन शासनादेश के क्रम में दिया जाए। सफाई कर्मियो का एसीपी लगने के बाद मूल वेतन निर्धारण कर मूल वेतन में जोड़कर दिया जाए। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों का रूका हुआ वेतन अवशेष एरियर, बोनस तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिया जाए। इस दौरान परिषद के जिलामंत्री अमर बहादुर यादव के साथ ही तमाम सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.