Logo
ब्रेकिंग

सुशील शर्मा सिवनी सेक्टर के प्रभारी नियुक्त


भाठापारा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस के सचिव सुशील शर्मा को मरवाही विधानसभा के उप चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने सिवनी सेक्टर का प्रभारी नियुक्त किया है, इस आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के दुवारा प्राप्त हुई,उपचुनाव के सिवनी सेक्टर में कार्य करने सुशील शर्मा 21 अक्टूबर को रवाना होंगे।
सेक्टर प्रभारी बनाये जाने पर सुशील शर्मा ने कहा कि प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रमुख प्रभारी गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव के निर्देश एवं मार्गदर्शन में सिवनी सेक्टर में सक्रियता पूर्वक कार्य कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव को भारी मतों से विजय श्री दिलाने में पूरी ताकत से मेहनत करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याकारी योजनाओ को जन जन तक पहुँचा कर कांग्रेस को वोट देने की अपिल करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.