Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

कोरोना के 65 नए मरीज़, 83 को मिली छुट्टी, 2 की मौत


बलौदाबाजार,13 अक्टूबर/ जिले में कोरोना के 65 नए मरीज़ों की पहचान की गई। इनमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 8, भाटापारा से 15, बिलाईगढ़ से 8, कसडोल से 13, पलारी से 16 और सिमगा से 5 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4241 तक पहुंच चुकी है। जिले में आज 83 मरीज़ ठीक हो गए। उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। अब तक जिले में 3184 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1001 रह गई है। जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। कोरोना से आज 2 मरीज़ों की मौत रिकार्ड की गई। दोनों लगभग 50 वर्ष के और पुरुष मरीज़ हैं। इनमें से एक बिलाईगढ़ और एक भाटापारा विकासखण्ड से हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मौत अन्य जटिल बीमारियों के साथ कोरोना हो जाने के कारण हुई है। जिले में आज कोरोना जांच के लिए 494 नमूने लिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.