खेत में काम कर रहे अधेड़ की मौत
मानधाता (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उसरापुर में बीती रात खेत में काम कर रहे अधेड़ की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। हालांकि ग्रामीण जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जता रहे है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
उसरापुर निवासी रमाशंकर पटेल 55 बीती रात खेत में काम करने गए थे। रात में करीब 12 बजे किसी ने सूचना दिया कि तुम्हारे पिता बाग में गिर पड़े है। जानकारी होने पर परिजन पहुंचे तो देखा कि रमाशंकर मृत पड़े थे। मृतक के बेटे नागेन्द्र ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीण जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।