सड़क दुर्घटना में ठेकेदार की मौत
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली अंतर्गत दहिलामऊ में बुधवार की देर रात स्कूटी से घर जाते समय सड़क दुर्घटना में एक ठेकेदार की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। नगर कोतवाली अंतर्गत दहिलामऊ शिवमंदिर निवासी रवीन्द्र पांडेय 44 ठेकेदारी करते थे। वह बुधवार को देर रात स्कूटी से घर जा रहे थे। उसी समय किसी वाहन से बचने के चक्कर में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकरा गई। इससे उनके सिर व माथे पर गंभीर चोट आ गई। वह काफी देर तक वहां घायल अवस्था में पड़े रहे । रात में गश्त पर निकली पुलिस ने उन्हे विद्युत खंभे के पास घायल पड़े देखा तो जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी रोते बिलखते हुए पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना की बावत बताया जाता है कि विद्युत खंभे से टकराने के कारण उनकी मौत हुई है। उधर घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।