Logo

शासन की मंशानुसार कार्यक्रमो का करे संचालन: सीडीओ

जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक
प्रतापगढ़ (ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की पंचम बैठक प्रभाष कुमार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी उा. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयं सेवी संगठन एवं समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संयोजन एवं संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा किया गया। इसमें मुख्य बिन्दुओ में कोविड 19 के अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, जननी सुरक्षा योजना, यूपी हेल्थ डैस बोर्ड, आरसीएच पोर्टल आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, क्षय रोग, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, विशेष संचारी नियंत्रण अभियान एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर चर्चा की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में कोई भी पाजिटिव केस नहीं है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला कार्ययोजना 87.32 करोड़ के सापेक्ष अभी तक 21.57 करोड़ खर्च किये जा चुके है जो कुछ बजट का 25 प्रतिशत है जननी सुरक्षा योजना के 16523 लाभार्थियो के सापेक्ष 15833 लाभार्थियो का भुगतान किया जा चुका है बकाया 4 प्रतिशत लाभार्थियो का भुगतान एक सप्ताह में किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। यूपी हेल्थ डैस बोर्ड में जनपद की रैंक 18वीं है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए सुधार की अपेक्षा की गयी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अभी तक 274177 गोल्डेन कार्ड बनाये जाने जा चुके है तथा 14528 लाभार्थियो को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 71985 लाभार्थियो को योजना का लाभ दिया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत गर्भवती माताओ को लाभ प्रदान किया जाय। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के मध्य एक अलग समन्वय बैठक कर कार्य में प्रगति लायी जाय।
समस्त कार्यक्रमो की गहन समीक्षा उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की मंशानुसार समस्त कार्यक्रमो को संचालित किया जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.