Logo

शराब परिवहन करते 01 व्यक्ति को पकड़ाया

थाना गिधौरी टुंड्रा-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदा बाजार श्रीमान आईं. के. एलेसेला के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया बलौदा बाजार श्रीमती निवेदिता पाल , श्रीमान एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी महोदय के कुशल मार्गनिर्देर्शन में थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने की निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गिधौरी टुण्ड्रा निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करने के दौरान मुखबिर से सूचन मिला की एक व्यक्ति पेंशन प्रो मोटर सायकल में अवैध रूप से पथर्रि डेरा टुंड्रा से महुआ महुआ शराब बिक्री करने के लिये ले कर जा रहा है की सूचना पर ग्राम पथरी डेरा टुंड्रा मोड के पास पहुचकर घेराबंदी करने पर मुखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति पथरी डेरा तरफ से सिल्वर कलर के पेशन प्रो मोटरसाइकिल में कुछ रखकर आते हुए दिखा जिसे रोककर नाम पूछने पर अपना नाम टिकेश्वर साहू पिता राजेन्द प्रसाद साहू उम्र 21 साल साकिन टुंड्रा थाना गिधौरी का रहने वाला बताया जिसके गाड़ी के पीछे में एक प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर बोरी के अंदर 60 पाउच महुआ शराब रखे मिला प्रत्येक वर्ष में 380ml जुमला 21.600 लीटर कीमती 2000/- को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत, प्रआर 175 दिलीप टोप्पो, आर. 837 प्रवीण यादव, आर 673 मुकेश साहू, आर. मुकेश कमलेश, आर 910 दिनेश साहू का विशेष योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.