Logo

तेज हवा संग हुई बारिश, विद्युत आपूर्ति प्रभावित

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। शनिवार की रात तेज हवा संग बारिश भी हुई। इससे गर्मी से कुछ राहत अवश्य मिली परन्तु कई मुहल्लो की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई। वही दिन में धूप निकलने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। उधर बारिश से किसानो में खुशी का माहौल रहा। इस समय कई दिनों से कड़ी धूप होने के कारण उमस भरी गर्मी ने सभी को बेहाल कर रखा है। ऐसे में हर व्यक्ति गर्मी से राहत के लिए बारिश का इंतजार कर रहा है। शनिवार को मध्य रात्रि के बाद बादलो ने आसमान को घेर लिया। साथ ही गर्जना करने लगे। इसी के कुछ देर बाद तेज हवा चलने लगी। इससे टिन व छप्पर उड़ने लगे। इसी के साथ ही बरसात शुरू हो गई। तेज हवा के कारण कई मोहल्लो की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई। बारिश से मौसम में कुछ नरमी आने के साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत अवश्य हुई मगर विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने के कारण लोग परेशान रहे। पूर्वी सहोदरपुर मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जो अपरान्ह 3 बजे आयी। सुबह बिजली न रहने के कारण लोग पेयजल के लिए परेशान रहे। इससे लोगो की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। बारिश के बाद दिन में तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी पड़ने लगी। इससे बिजली न रहने के कारण लोगो को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर हल्की बारिश से किसानो के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। उन्हे उम्मीद है कि अब मानसूनी बारिश अविलम्ब शुरू होगी। इससे उनके धान की रोपाई समय से हो सकेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.