Logo

एटीएम का क्लोन तैयार कर एटीएम से पैसा निकालने वाले अन्र्तजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश ’02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद एटीएम स्वैप मशीन, 10 अदद एटीएम कार्ड मिला

अवैध तमन्चा, मोटर साइकिल व नगदी बरामद

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर’ के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ श्री आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के गोदाही चैराहे से एटीएम से हेराफेरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकला। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद एटीएम स्वैप मशीन, 10 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद अवैध तमन्चा, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व 2,350- रू0 नगद बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में 01.  जाहिद अली पुत्र समशुल जमा नि0 नेवादा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़,02.अरशद अली पुत्र स्व0 रहम अली नि0 रेडी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफतार किया है जबकि रामू जयसवाल पुत्र मन्नीराम जयसवाल नि0 सगरा सुन्दरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो भाग गया वह हमारा साथी रामू जयसवाल था। हम तीनो लोग मिलकर प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, अमेठी व आसपास के जिलों में एटीएम मशीनों के अन्दर जाकर सीधे-साधे व्यक्तियों से हेराफेरी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं। हम उन व्यक्तियों का किसी बहाने से उनका कोड देखकर व उनका एटीएम कार्ड लेकरध्बदलकर अपनी स्वैप मशीन में उसे स्वैप कर उसका क्लोन तैयार कर लेते हैं और उस क्लोन कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं। हमारे पास से जो मोटर साइकिल बरामद हुई है उसे हम अपने इस काम में प्रयोग करते हैं तथा अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास अवैध असलहे रखते हैं।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.