विपरीत परिस्थितियां भी गोमती मित्रों के इरादों को डिगा नहीं सकतीं—जय नाथ
सुल्तानपुर। जाड़ा, गर्मी, बरसात हो कोई आपदा हो, आफत हो लेकिन हम गोमती मित्रों का स्वच्छता के प्रति संकल्प अटूट है और किसी भी प्रकार से उस से समझौता नहीं कर सकते यह कहना है युवा गोमती मित्र जय नाथ का। जो रविवार १६ मई को साप्ताहिक श्रमदान के दिन सीता कुंड धाम पर अपने इरादों को बयान कर रहे थे। उनके साथ मौजूद प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा कि ये युवा मित्र ही गोमती मित्र मंडल की ताकत हैं और मां गोमती की निर्मल अविरल धारा के संकल्प को प्राप्त करने के विशेष सहयोगी भी। श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे विनोद सेठ, दिनकर सिंह, संत कुमार प्रधान, अजय प्रताप सिंह, मुन्ना सोनी, दाऊजी, विकास शर्मा, हरजीत सिंह, प्रभात शर्मा, बासु, अभय आदि।