Logo

थानाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय ने पेश की मानवता की मिसाल

कुड़वार/सुलतानपुर। कोविड महामारी से बचाव की जानकारी देने के लिए थानाध्यक्ष अरविंद पाण्डेय कुड़वार ग्राम के नौगवां रोड पर वनमानुष जाति के लोगो के बीच पहुच गये।गांव में पहुँचकर अरविंद पाण्डेय ने बच्चो ,बड़ो व बुजुर्गों एवम अशिक्षित माताओ को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करते हुए महामारी से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस बस्ती में हमारा जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीबो को सरल भाषा समझाकर उनको साफ सफाई व कोविड  गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक करना है।लोगो मे जब तक जागरूकता नही आएगी इस महामारी से बच पाना मुश्किल है। सरकार द्वारा लगाए गये कर्फ्यू में केवल जरूरी आवश्यकताओ के लिए ही लोग घरों से बाहर निकले।इस महामारी से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.