Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

पुनर्मतदान के लिए रनर प्रत्याशी ने जिलाधिकारी से की फरियाद

मिल्कीपुर अयोध्या। तहसील क्षेत्र के विकासखंड मिल्कीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया में हुए मतगणना दौरान गिनती में धांधली की शिकायत प्रधान पद  प्रत्याशी उमा देवी पत्नी अभिषेक कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत कर पुनर्मतदान की मांग की है।
पीड़िता का आरोप है कि सर्वाधिक को जिताने के चक्कर में संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखकर सिर्फ वोटों की गिनती में हेरफेर  किया गया बल्कि जबरदस्त धांधली कर सर्वादीन को विजई घोषित कर दिया गया गिनती के दौरान बूथ क्रमांक संख्या 1/2/3 में पांच मत अधिक निकला है तथा बूथ क्रमांक  4/5/6 मैं581 बीडीसी वा जिला पंचायत के मत थे। प्रधानी का 586 मत था। पांच मत ज्यादा मिलना धांधली को उजागर कर रहा है तथा बूथ नंबर 9/10 में 375 मत पड़े थे मतगणना दौरान बाकी खोलने पर 370 मत ही बॉक्स में पाया गया इस प्रकार मतों का अंतर व उलटफेर बंद सील बक्से में कम ज्यादा होना धांधली की ओर इंगित कर रहा है पीठासीन अधिकारी से मिलकर विपक्षी सर्वादीन ने सांठगांठ कर जीत हासिल की है बताते चलें कि पीड़िता ने यह भी बताया कि सर्वादीन के गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में पोलिंग बूथ बनाया गया था जिसका लाभ भी अधिकारियों को खिला पिला कर सर्वादीन को दिया गया । पीड़िता का कहना है कि सर्बादीन की जीत से कष्ट नहीं है कष्ट इस बात का है की मतदान पारदर्शिता में न रहकर पीठासीन अधिकारी की कारण धांधली की भेंट चढ़ा है जिसे लोकतंत्र की हत्या कहना गलत नहीं होगा। क्षेत्र की जनता के साथ छलावा है पीड़िता ने जिलाधिकारी महोदय से ग्राम पंचायत देवरिया प्रधान पद की धांधली को संज्ञान में लेते हुए पुनर्मतदान की मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.