Logo

हादसे में दादी एवं नाती की मौत पति एवं पत्नी घायल

प्रतापगढ़। आज दिन में समय लगभग 11ः00 बजे थाना बाघराय पुलिस को थानाक्षेत्र के बिहार बाजार में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक व एक मोटर साइकिल में एक्सीडेन्ट होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची ज्ञात हुआ कि थानाक्षेत्र बाघराय के ग्राम अवतारपुर के निवासी फूलचन्द्र प्रजापति (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र सुखराम प्रजापति, अपनी माता उमराई देवी (उम्र लगभग 65 वर्ष), अपनी पत्नी ममता देवी (उम्र लगभग 30 वर्ष) व अपने लड़के सचीव प्रजापति उर्फ बंटी (उम्र लगभग 09 वर्ष) के साथ गंगा स्नान कर अपनी मोटर साइकिल पैसन प्रो नं0 यूपी 70 डीएम 6392 से अपने घर को जा रहा था कि बाघराय की तरफ से आ रहे ट्रक नं0 यूपी 70 एचटी 3278 से उसकी मोटर साइकिल का एक्सीडेन्ट हो गया। इस घटना में उमराई देवी व सचीव प्रजापति उर्फ बंटी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा फूलचन्द्र और ममता देवी गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायलों को वहीं पास के अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया, एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज में इलाज के दौरान फूलचन्द्र प्रजापति की भी मृत्यु हो गयी है। पुलिस द्वारा मृतका उमराई देवी व मृतक सचीव प्रजापति उर्फ बंटी के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है। ट्रक व ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी सदर स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, विधिक कार्यवाही की जा रही है।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.