अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ लगभग 10 करोड़ रू0 कीमत की अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद
प्रतापगढ। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज श्री प्रेम प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह’ के कुशल निर्देशन में ’पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर’ के द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में निरन्तर ’अवैध शराब के विरुद्ध अभियान’ चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत थानाक्षेत्र हथिगवां से पिछले 02 दिनों में लगभग 50 लाख रु0 कीमत की 510 पेटी अंगेजी,देशी अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 20 अभियुक्तों को चिह्नित किया गया है, जिनके संबंध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में’ थानाध्यक्ष हथिगवां श्री दूधनाथ यादव मय हमराह, उ0नि0 श्री बृन्दावन राय सर्विलांस प्रभारी प्रयागराज जोन, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय स्वाट टीम व आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन घोष, निरीक्षक श्री बद्रीनाथ मय आबकारी टीम के द्वारा दिनांक 02.04.2021 की सायं को ’थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम इब्राहिमपुर (ग्राम सभा परसीपुर) में गुड्डू सिहं उर्फ संजय सिंह पुत्र हरि सिंह नि0 बलीपुर थाना हथिगवां के गोशालाध्फार्म हाउस से अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 24 घण्टे से ज्यादा समय तक चलाये गये सर्च अभियान में करोड़ों रुपयों की अवैध शराब व शराब बनाने उपकरण’ बरामद किये गये। इस अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में जांच,विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकाश में आये अभियुक्तों में1.गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह पुत्र हरी सिंह नि0 बलीपुर मोहद्दीनगर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़,02.राकेश पुत्र जीयालाल नि0 शेखपुर थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़,03.लवकुश पुत्र सुन्दर लाल नि0 सराय सैयद थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़,04.अरविन्द्र पुत्र हरिलाल नि0 सराय सैयद थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।05.अमित प्रजापति पुत्र छेदीलाल प्रजापति नि0 सराय सैयद थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़,06.अरुण सिंह पुत्र माता प्रसाद सिंह नि0 पूरे बैसन थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,07.अजय सिंह भदौरिया पुत्र विशेष प्रताप सिंह नि0 छोकवारा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,08.उमर मोहम्मद पुत्र जंग बहादुर नि0 आलापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,09.हरभजन पुत्र श्याम लाल नि0 झोकवारा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,10.आमोद कुमार पुत्र राम गरीब कोरी नि0 झोकवारा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,11. विकास पाण्डेय पुत्र अवध नरायण पाण्डेय नि0 मंगलीखेड़ा थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,12.घनश्याम मौर्या पुत्र रामनाथ नि0 भिटारी परियावां थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,13.अभिषेक सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 पूरे बैसन थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,14.विवेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 पूरे बैसन थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़,15.सज्जन पुष्पाकर पुत्र रामशंकर नि0 मोहद्दीनगर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।,16.रामू यादव पुत्र कड़ेदिन नि0 विश्रामपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़,17.दीपक यादव पुत्र रघुवीर नि0 विश्रामपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़,18.सुधाकर सिंह नि0 पूरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़,19.पवन सिंह पुत्र अज्ञात नि0 आहर-बीहर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़,20.कुछ अन्य व्यक्ति नाम-पता अज्ञात शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हथिगवां श्री दूधनाथ यादव,’ मु0आरक्षी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, आरक्षी मनोज यादव, आरक्षी चालक संतोष यादव थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़,उ0नि0 श्री बृन्दावन राय सर्विलांस प्रभारी प्रयागराज जोन,’ उ0नि0 प्रमोद कुमार, आरक्षी अभिषेक, आरक्षी मो0 इनामुल सिद्दीकी, आरक्षी जितेन्द्र कुमार निषाद, आरक्षी सूर्य कान्त चैरसिया व आरक्षी चालक रामधनी यादव सर्विलांस टीम प्रयागराज जोन, प्रयागराज,प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह,’ मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी सुरेश सिंह, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी पंकज दूबे, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी जागीर सिंह, चालक राजेन्द्र प्रसाद स्वाट टीम प्रतापगढ़,आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन घोष, निरीक्षक श्री बद्रीनाथ,’ प्रधान आबकारी आरक्षी विनय कृष्ण पाण्डेय, प्रधान आबकारी आबकारी आरक्षी नरेन्द्र कुमार यादव क्षेत्र 5 रानीगंज प्रतापगढ शामिल रहे़।