Logo

नये साल में शहरी क्षेत्र में 48 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर देंगे सेवाएं

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज को सरकार की सौगात
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार समाज के आख़िरी व्यक्ति तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना चाहती है। प्रयागराज में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना भी इसी का हिस्सा है। शहर में नए साल में ऐसे 48 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अपनी सेवायें देने लगेंगे जिन्हे खोलने के लिए इस समय काम चल रहा है। प्रयागराज में लगातार शहरी क्षेत्र का विस्तार होने और आबादी बढ़ने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मददगार साबित होंगे। प्रयागराज में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ रावेन्द्र कुमार बताते हैं कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहर में 48 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाये जा रहे है। वैसे तो इनके खुलने से हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा लेकिन शासन की मंशा समाज में आर्थिक रूप से कमजोर जनता को उसके आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवायें  प्रदान करना है।  मलिन बस्तियों से एक किलोमीटर के दायरे में इन्हें बनाया जा रहा है। जिले में 96 मलिन बस्ती क्षेत्रों का चयन हुआ है जिसके आस-पास के क्षेत्र में ही इनके लिए  स्वास्थ्य विभाग, डूडा और नगर निगम के सहयोग से जगह तलाशी जा रही है। इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को घर के पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.