Logo
ब्रेकिंग

मोबाइल व अन्य उपकरणो का सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी: सुश्री मनीषा

जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मोबाइल के नकारात्मक प्रभाव पर व्याख्यान

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन के क्रम में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणो से निकलने वाली नकारात्मक तरंगो के मानव जीवन व स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति युवाओ को जागरूक करने के लिए स्थानीय प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक व्याख्यान सह प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें स्वर्ण पदक प्राप्त आर्किटेक्ट व दिल्ली की प्रख्यात कम्पनी एन्वायरोनिक्स की निदेशक सुश्री मनीषा मातनहेलिया ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया। सुश्री मनीषा ने अत्यंत दिलचस्प तरीके से उपस्थित युवाओ को मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणो से निकलने वाली तरंगो के दुष्परिणाम के बारे में उदाहरण व प्रदर्शन सहित समझाया। इन उपकरणो को सही तरीके से उपयोग करने की दिशा में युवाओ को प्रेरित किया। अपने व्याख्यान के बाद मनीषा ने छात्र छात्राओ की शंकाओ व प्रश्नो का तार्किक व वैज्ञानिक समाधान भी प्रस्तुत किया। भारी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओ ने अत्यंत उपयोगी इस कार्यशाला से प्रभावित होकर मोबाइल फोन को उचित ढंग से प्रयोग करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। कार्यशाला की संयोजक तथा जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक व अध्यक्ष डा. शिवानी मातनहेलिया ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि आज के समय में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रनिक उपकरणो के निरंतर बढ़ते हुए उपयोग के कारण विशेष रूप से युवाओ को इनसे निकलने वाली नकारात्मक तरंगो के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2019 से जनपद के सभी इंटर कालेजो व डिग्री कालेजो में मनीषा के व्याख्यान सह प्रदर्शनो का आयोजन पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है। जिससे युवा अत्यंत लाभान्वित हो रहे है। उन्होने ट्रस्ट व मनीषा का विस्तृत परिचय देते हुए आयोजक संस्था प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के प्रारम्भ में प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बृजभानु सिंह ने विषय विशेषज्ञ सुश्री मनीषा मातनहेलिया व कार्यक्रम की संयोजक डा. शिवानी मातनहेलिया का स्वागत किया तथा इस विषय की आवश्यकता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजक संस्था के बीएड विभाग के अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व सांस्कृतिक परिषद की प्रमुख डा. रश्मि सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.