बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
अयोध्या। शाहजहांपुर की कचहरी में दिनदहाड़े अधिवक्ता भूपेंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या करने के सनसनी खेज मामले में फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या के आक्रोशित अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर सैकडों अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चौबे व महामंत्री कृष्ण कुमार वर्मा की अगुवाई में कचहरी परिसर में जुलूस निकाल कर नारे बाजी करते हुए डीएम को ज्ञापन देने के लिये उनके दफ्तर पहुंचे । वहाँ काफी देर नारेबाजी करने के पश्चात डीएम अनुज कुमार झा अपने दफ्तर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के साथ बाहर निकलकर अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे। इसके पश्चात अधिवक्ताओं ने डीएम को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 4 बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। डीएम ने अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में विगत दिनों से अधिवक्ताओं के साथ तमाम तरह की आपराधिक वारदातें हो रही हैं जिस पर नियंत्रण कर पाने में राज्य सरकार पूरी तरह से अक्षम दिखाई दे रही है। गत 18 अक्टूबर को शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिस पर बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था। अध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि मृतक अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह के परिवार को 50 लाख की अंतरिम सहायता देने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए। बरेली व प्रदेश के अन्य जिलों में आपराधिक घटनाओं में मारे गए अधिवक्ताओं के आश्रितों को भी इसी प्रकार की सहायता दी जाए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू किया जाए तथा फैजाबाद / अयोध्या सहित प्रदेश के सभी कचहरी परिसर में असलहा व घातक हथियार लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। परिसर के प्रत्येक गेटों पर मेटल डिटेक्टर मशीने जो काफी समय से खराब पड़ी है ठीक कराया जाए। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडे ने शाहजहांपुर की जिला कचहरी में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्या के मामले की कड़े शब्दों में निन्दा किया है और मृतक अधिवक्ता के परिवार को अबिलम्ब 50 लाख की सहायता देने की माँग प्रदेश सरकार से किया है। फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में बुधवार को कचहरी परिसर में निकाले गए जुलूस में बार कौन्सिल अनुशासन समिति के सदस्य मो आरिफ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय पूर्व अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा विजय बहादुर सिंह बब्बन प्रसाद चौबे अरविंद कुमार सिंह पारसनाथ पांडेय रंजीत बहादुर सिंह योगेंद्र त्रिपाठी संजीव दुबे पूर्व मंत्री नवीन मिश्रा सूर्य नारायण सिंह अजय दुबे अधिवक्ता सुधाकांत त्रिपाठी मनोज गौड़ वाई वी मिश्रा कमलेश सिंह प्रदीप चौबे रणधीर पांडेय सलीम नैयर राकेश मिश्रा गोविंद तिवारी हरी प्रसाद तिवारी धर्म चंद्र यादव हरिओम दुबे अनिल अवस्थी उमेश दुबे मनोज मेहरोत्रा राकेश वैद अजय वर्मा राम मणि मिश्रा गोविंद तिवारी राम प्रकाश पाठक प्रभाकर पांडे संजय रस्तोगी आफताब अहमद आशुतोष पांडेय दिनेश सिंह राजेन्द्र तिवारी राज भूषण सिंह मुन्ना सिंह प्रमोद कुमार पांडेय राजेश कुमार सिंह गंगाराम मनोज सिंह मो फारुख अखंड यादव समेत सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे साथ ही भूपेंद्र सिंह की हत्या की निंदा भी किया है।