राम वन गमन मार्ग व गौरा घाट मे भी हुआ पौधरोपण का महाअभियान
अयोध्या I रामनगरी में भी वृक्षारोपण का महाअभियान राम वन गमन मार्ग पर गौरा घाट स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में वन महोत्सव के तहत किया गया शुरू किया गया। पौधरोपण अपर मुख्य सचिव सिंचाई व जनपद के नोडल अफसर टी वेंकटेश ने किया। जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी शैलेंद्र पांडेय ने भी कार्यक्रम मे उपस्थिति रहकर पौधारोपण किया ।