Logo

नशीले पदार्थों की बिक्री पर नहीं लग पा रहा अंकुश

 नशे की गिरफ्त मे बर्बाद हो रहे हैं किशोर और युवा पीढ़ी
बीकापुर -अयोध्या । कोतवाली क्षेत्र के हाल्ट रेलवे स्टेशन मलेथू कनक के आसपास कई  जगहों पर नशीले पदार्थ के फल फूल रहे धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशे की लत में आ जाने के कारण युवाओं की जिंदगियां तबाह हो रही हैं। गांजा, स्मैक, नशे का इंजेक्शन एवं नशे की गोलियां युवाओं को नशे का आदी बना रही हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों का कहना है कि नारकोटिक्स विभाग व पुलिस प्रशासन उदासीन बना हुआ है। चर्चा है कि रेलवे स्टेशन सहित अन्य कई गांव में नशे की सामग्री खोजने के लिए नशेड़ी पहुंच जाते हैं। जिससे संभ्रांत लोग भी परेशान हैं। सूत्र बताते हैं कि इस धंधे में शामिल कुछ लोग नक्शे की सामग्री युवाओं को उपलब्ध करा कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। नशे की लत का शिकार हो चुके युवाओं को उनकी मजबूरी का फायदा उठा कर मुंह मांगा दाम पर नशे की सामग्री उपलब्ध कराते हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा कभी-कभी 1–2 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस में चालान करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है। जबकि कई जागरूक लोगों का कहना है कि युवाओं द्वारा नशे का सेवन करना क्षेत्र में व्यापक सामाजिक समस्या बनती जा रही है। तमाम परिवार और घर तबाह हो रहे है। समाज में भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए नशे की सामग्री उपलब्ध कराने वाले मुख्य सौदागरों को चिन्हित करके इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। स्थानीय पुलिस के कुछ सिपाहियों की भूमिका को भी लोग संदिग्ध बता रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.