गांव में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बांटा गया मास्क सेनिटाइजर
अयोध्या । समाज सेवा का लक्ष्य लेकर प्रोग्राम हमारी के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या अशोक कुमार सिंह द्वारा तिहुरा माझा के गोडियान गांव में गरीबों को रेक्सीन छाता टॉर्च मास्क व सेनिटाइजर बांटा गया। गरीबों ने कहा कि हमारे जीवन में पहली बार अयोध्या में कोई कोतवाल आया है जो हम लोगों के दरवाजे पर आकर सहायता दिया है। तिहुरा मांझा को गोद लेने के बाद अयोध्या कोतवाली प्रभारी प्रत्येक दिन जनता के बीच जाकर उनका हाल-चाल लेते हैं तथा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति की व्यवस्था भी करते हैं। कॉविड महामारी के बीच कोतवाली प्रभारी का कार्य क्षेत्र में सराहा जा रहा है।
कोतवाल अयोध्या के साथ मुख्य आरक्षी एस एन सिंह मुख्य आरक्षी रामविलास यादव आरक्षी विजय गुप्ता आरक्षी गौरव मलिक साथ में विश्व राम राज्य संघ की दीपशिखा सिंह अपनी टीम के साथ वितरण कार्यक्रम मे उपस्थिति रही।