आयु वर्ग के लोगों को चिन्हित कर टीकाकरण की कार्यवाही पूरी की जाए – मण्डलायुक्त
अयोध्या । मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है। वर्तमान वित्त वर्ष के लगभग तीन माह व्यतीत होने को है। इस अवधि में कोविड की द्वितीय लहर के कारण विकास कार्यो में मानक के अनुसार तेजी नही आ पायी है।इसलिए सम्बंधित अधिकारी अपने अपने विभागों के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष तेजी लाए जनपदों में कोविड टीकाकरण का अभियान चल रहा है। इसमें मानक के अनुसार सम्बंधित आयु वर्ग के लोगों को चिन्हित कर टीकाकरण की कार्यवाही पूरी की जाए तथा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों के अलावा अन्य सम्बंधित व्यक्तियों से संवाद कर कार्यवाही किया जाय। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है इसका निष्पक्षता से कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था किया जाय।